हमारे बच्चों के हिस्से की वैक्सीन मोदी जी ने निर्यात क्यों की?पवन चंद्रवंशी

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से किया वर्चुअल प्रदर्शन

कवर्धा। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन चंद्रवंशी ने वैक्सीन के अन्य देशों को निर्यात के मसले पर केंद्र की मोदी सरकार को जमकर घेरा।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने देश की मात्र दो कम्पनियां वैक्सीन का निर्माण कर रही हैं जिनकी उत्पादन क्षमता देश की वैक्सीन की जरूरत के मुताबिक फिलहाल काफी सीमित है।इसके बावजूद संसार भर के 93देशों को वैक्सीन के 6.5करोड़ डोज़ का निर्यात किया गया। जिनमें अमेरिका और जापान जैसे ऐसे देश भी शामिल हैं जो आर्थिक,वैज्ञानिक दृष्टि से सम्पन्न देश हैं।इन देशों में मोदी जी की फोटो के साथ धन्यवाद ज्ञापित करने वाले बड़े बड़े होर्डिंग भी लगे।

वैक्सीन का निर्यात इसी वर्ष के मार्च, अप्रैल महीने में किया गया।ये वही दौर था जब देश भर को पता चल गया था कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकि है और इस बार का डबल म्यूटेंट कोरोना वायरस पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैल रहा है और कई गुणा ज्यादा घातक है फिर भी केंद्र सरकार ने वैक्सीन का निर्यात जारी रखा।
जब निर्यात के मसले पर सवाल खड़े होने लगे तो मोदी सरकार ने देश की जनता को आश्वस्त किया था कि हमने वैक्सीन का उत्पादन शुरू कर दिया है और देश की सम्पूर्ण आबादी का टीकाकरण मुफ्त में किया जाएगा।
आज जब देश में कोरोना महामारी सारे संसार के मुकाबले सर्वाधिक विकराल रूप में सामने है तब देश में कोरोना के टीकाकरण की यह स्थित है कि वैक्सीनेशन सेंटरों में वैक्सीन के लिए मारामारी मची हुई है।
45वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग जिन्हें वैक्सीन का पहला डोज़ लग चुका है उन्हें दूसरे डोज़ का वैक्सीन भी केंद्र सरकार उपलब्ध नहीं करा पा रही है बार बार दूसरे डोज़ की समयावधि भी बढ़ाई जा रही है, 4हफ्ते बाद की समयावधि बढ़ते बढ़ते 12-16 हफ्ते बाद तक पहुंच गया है।
18वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन ही उपलब्ध नहीं है, थोड़ा बहुत जितना भी उपलब्ध हो पाता है कुछ ही घंटों में समाप्त हो जाता है और हर वैक्सीनेशन सेंटर से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में निराश लोग बिना वैक्सीन लगवाए घर लौट रहे हैं।
सँसार के हर देश जो वैक्सीन का निर्माण कर रहे हैं अपने देश की जरूरतों को पूरा करने के बाद निर्यात कर रहे हैं पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने महज विश्व बिरादरी के बीच अपना चेहरा चमकाने के चक्कर में जानते बूझते हुए भी हमारे बच्चों के हिस्से की वैक्सीन का निर्यात कर दिया जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

आज जब देश की जनता मात्र तीन महीनों में अपने लाखों परिजनों/इष्टमित्रों को खो चुकि है,आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार के इस कृत्य की घोर निंदा करती है।आज पार्टी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से वर्चुअल विरोध प्रदर्शन किया गया और केंद्र सरकार से माँग की गई कि हमारे बच्चों को केंद्र सरकार तत्काल वैक्सीन उपलब्ध कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रायपुर:-ग्रीष्मकाल मे बच्चों को सक्रिय रखने के लिये शिक्षा अधिकारी ने किया आदेश जारी आमाराईट प्रायोजना,मुल्यांकन श्रेणी अगले सत्र के प्रगति पत्रक में लिखे जायेंगे।

रायपुर:-ग्रीष्मकाल मे बच्चों को सक्रिय रखने के लिये शिक्षा अधिकारी ने किया आदेश जारी आमाराईट प्रायोजना,मुल्यांकन श्रेणी अगले सत्र के प्रगति पत्रक में लिखे जायेंगे। रायुपर। जिला शिक्षाअधिकारी ने आज आदेश जारी किया कि कोरोना महामारी के कारण वर्तमान मे स्कूल बंद है, ग्रीष्मकाल में भी बच्चों को सक्रिय रखने […]

You May Like

You cannot copy content of this page