World
News Ad Slider
ईरान में अपने बाल क्यों काट रही हैं मुस्लिम महिलाएं, जला रही हैं ‘हिजाब’, ये है पूरा मामला

ईरान में इन दिनों वहां की महिलाएं अपने बाल काट रही हैं और हिजाब जला रही हैं। दरअसल, ये उनके विरोध का तरीका है। बताया जा रहा है कि हिजाब को लेकर पुलिस कस्टडी में हुई एक लड़की की मौत के बाद वहां की महिलाएं और लड़कियां सड़कों पर उतर गई हैं और प्रदर्शन कर रही हैं। ईरान में दो तरह से विरोध किया जा रहा है।




