World
फ्रांस का अगला राष्ट्रपति कौन होगा, एमैनुअल मैक्रों और मैरिन ली पेन में से किसका पलड़ा भारी?

पहले राउंड के चुनाव में एमैनुअल मैक्रों को 27.84 फीसदी वोट मिले, जबकि ली पेन को 23.15 फीसदी वोट मिले। वहीं शां लू मेलेनकॉन को 21.95 फीसदी वोट मिले।