World
WHO on Corona: अभी टला नहीं कोरोना, भविष्य में और खतरनाक रूप लेगा, जानिए WHO ने और क्या कहा?

WHO on Corona: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाले समय में कोरोना वायरस की और भी खतरनाक लहरों का सामना दुनिया को करना पड़ सकता है। इसके लिए दुनियाभर की सरकारों को सतर्क रहने और किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।