World
न्यूयॉर्क में बर्फ और कोहरे के बीच छिपकर बैठी थी “सफेद मौत”, 6 लोगों की गई जान

न्यूयॉर्क में अमेरिका-कनाडा बॉर्डर पर भीषण सड़क दुर्घटना होने से 6 लोगों की मौत हो गई है और 3 लोग घायल हैं। भीषण कोहरा और जबरदस्त बर्फबारी से दृश्यता लगभग शून्य थी। चालक को कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। बर्फ और कोहरे के बीच छिपकर बैठी सफेद मौत ने बस के पहुंचते ही 6 लोगों की जान ले ली।