भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत करते है

भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत करते है

AP न्यूज पंडरिया
भाजयुमो, सवाल तो पूछेगा,
कांग्रेस का सरकार 4 वर्ष होने जा रहा है लेकिन पंडरिया विधानसभा क्षेत्र विकास से पिछड़ा हुआ है , लोगो के मूलभूत सुविधा तक नही मिल पा रहा है सड़क, पानी ,बिजली,नही है छोटे छोटे जगह को जिला बनाया जा रहा है पंरतु पंडरिया को जिला कब बनेगा, कुई कुकदुर पूर्व रूप से तहसील का दर्जा ,कुंडा पूर्ण रूप से तहसील का दर्जा ,कुई महाविद्यालय का भवन निर्माण ,कुंडा में महाविद्यालय, वनाधिकार पट्टा पर धान खरीदी बंद किया है वह चालू करें, प्रधानमंत्री आवास योजना पर आवास बंद वह चालू करें,छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार की महत्वपूर्ण योजना , नारवा घुरवा बाड़ी , योजना फैल है, बात गोबर खरीदी की बात करते है जिस जगह जा रहे है गौठान निरीक्षण करे तब पता चलेगा, गोबर कोई भी गौठान में खरीदी नही हो रहा है, न ही वहा चारा है ना पानी है , वनाचल एवम सभी जगह में स्वास्थ सुविधा खराब है,बेरोजगारी भत्ता का देंगे, युवा रोजगार के लिए परेशान है, बहुत सारे मुद्दे है जनता समय का इंतजार कर रहा है की कब चुनाव आए और इस सरकार को उखाड़ फेंके।

