Sports
सारी सिक्योरिटी तोड़ विराट कोहली से मैदान में मिलने पहुंचा जबरा फैन, पुलिस ने दर्ज किया केस

जब यह जबरा फैन विराट कोहली से मिलने मैदान पर पहुंचा तो कोहली ने उसे दूर रहने को कहा और यह फैन कोहली की बात मानकर वापस स्टैंड्स की ओर चला गया। लेकिन पुलिस ने अब इस फैन के नाम केस दर्ज कर लिया है।