‘जब पैसे नहीं थे तो लॉक ही नहीं करना था कलेक्टर… चोरों ने लिखी चिट्ठी ,’सोशल मीडिया में पत्र हो रहा जमकर वायरल ……


देवास : मध्य प्रदेश के देवास से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां चोरों ने डिप्टी कलेक्टर के घर ही धावा बोल दिया। चोरों को उम्मीद थी कि डिप्टी कलेक्टर के घर से बहुत कुछ मिलेगा. लेकिन घर में कुछ ज्यादा हासिल नहीं हुआ. इससे बौखलाए चोर ने SDM के नाम मजेदार पत्र लिखा, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस पत्र में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है कि जब पैसे नहीं थे तो लॉक क्यों लगाया कलेक्टर।

एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी और वो सीनाजोरी भी कलेक्टर के साथ।” खबर के सामने आते ही बवाल मच गया है , आनन-फानन में डिप्टी कलेक्टर के घर पर हुई चोरी को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।
आपको बता दें डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ का मकान ऐसी जगह स्थित है जिसके एक तरफ में सांसद का बंगला, वहीं दूसरी तरफ में देवास एसडीएम प्रदीप सोनी का बंगला है। इनके मकान से महज 100 मीटर की दूरी पर एसपी का बंगला भी स्थित है। ऐसे इलाके में हुई इस वारदात ने सभी को चौंका दिया। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश प्रोफेशनल नजर आ रहे हैं, क्योंकि वह घर से नकदी और चांदी के जेवरात को छोड़कर अन्य कोई सामान नहीं ले गए।
इन बदमाश चोरों का हौंसला देखकर आप समझ ही सकते हैं कि किस तरह यह एक अधिकारी को चिठ्ठी लिखकर नसीहत दे रहे हैं। वहीं, पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.