जब पुलिस कप्तान खुद निकले सडको पर..ASP भी रहे साथ….. दी आमजनता को समझाइश…. एसपी में कहा निर्देशो का करे पालन


बिलासपुर। बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर पुलिस के द्वारा शहरी क्षेत्र में बिना मास्क पर कार्यवाही एवं सोशल डिस्टेंसिंग पर जागरूकता के लिए एवं जिला प्रशासन के द्वारा जारी धारा 144 एवं दुकानों को निर्धारित समय पर खोलने एवं बंद करने संबंधित निर्देशों का पालन कराने के लिए चार अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं जिनके द्वारा प्रतिदिन शहर के विभिन्न स्थानों में कार्यवाही की जाती है । इन टीमों के द्वारा की जा रही कार्यवाही के निरीक्षण एवं मार्गदर्शन हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल ASP उमेश कश्यप आज स्वयं शहर के भ्रमण पर निकले हुए थे । जो उक्त टीम के द्वारा पुराना बस स्टैंड में की जा रही कार्यवाही के दौरान कार्यवाही में लगे बल को एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए बिना मास्क पर करवाई के अलावा जनता को जागरूक करना भी आवश्यक बताएं एवं स्वयं भी कार्यवाही के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ऐसा दिशा निर्देश दिया साथ ही नियमित कारवाही करने निर्देशित किया गया। कोविड नियमो का पालन करें और सुरक्षित रहें।