World
जब यूक्रेन के लोगों ने अनाथ बच्चों को रूस से बचाने के लिए बनाई ये योजना

डॉ ओल्गा पिलयारस्का ने बताया, हमने जानबूझकर गलत जानकारी लिखी कि बच्चे बीमार हैं और उन्हें यहां से भेजा नहीं जा सकता। हम डरे हुए थे कि रूस के लोगों को पता चल जाएगा, लेकिन हमने तय कर लिया था कि किसी भी कीमत पर बच्चों को बचाएंगे।