टीकाकरण केंद्र तक गाड़ी नहीं पहुंचने पर लकवाग्रस्त बुजुर्ग को कांधे में लाकर टिका लगवाते दिखे
कुंडा : विकासखंड पंडरिया अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दामापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पटुवा के आश्रित ग्राम जैतपुरी में कोविड टीकाकरण को लेकर ग्रामवासियों ने अच्छी खासी रुचि दिखाई सुबह 9:00 बजे से लेकर प्रारंभ हुए टीकाकरण कुल 80 डोज में से 60 डोज का कोविशिल्ड टीकाकरण ग्रामवासियों ने कराया। प्राप्त जानकारी अनुसार जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति एवं जनपद सदस्य जोगी कांग्रेस से अश्वनी यदु के निवास ग्राम जैतपुरी में उन्होंने घर -घर जाकर टीकाकरण को लेकर लोगों में जन जागरण और संदेश फैलाया। इस कार्य में यदु सुबह से ही सक्रियता पूर्वक गांव से टीकाकरण कराने वाले माताओं बहनों को कंधे से व गाड़ी में लाते ले जाते रहे। सभापति अश्वनी यदु के अनुसार उन्होंने अपने गांव में कोविड-19 के लिए सत प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु संकल्पित है। इसी के फलस्वरूप वह माताओं बहनों को एवं जो स्वयं से नहीं चल पा रहे हैं उन्हें कंधे देकर टीकाकरण हेतु केंद्र तक पहुंचाया। दामापुर क्षेत्र ही नहीं अपितु पूरे पंडरिया से लेकर जिला कबीरधाम में जनसेवा के नाम से मशहूर जनपद सभापति अश्वनी यदु सेवा कार्य में सुबह से लेकर शाम तक नजर आए। व गांव में बुजुर्गों को कंधा देकर लाते ले जाते हुए नजर आए, कोरोना वैक्सीनेशन में ड्यूटी में तैनात अंजूला मीरे, आर.एच ओ. एफ, बसंत धृतलहरे सहायक शिक्षक एलबी, सुकलाल जांगड़े सहायक शिक्षक एलबी, मन्नूलाल चंद्रसेन शिक्षक एलबी, राधेश्याम चंद्राकर शिक्षक एलबी, तितरी रात्रे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जैतपुरी, उपस्थित रहे। कुल प्रथम 35 एवं द्वितीय 25 व्यक्तियों के साथ ही कुल मिलाकर के टीकाकरण केंद्र में 60 ग्राम वासियों ने टीका लगवाकर जन जागरूकता का परिचय दिया ।
AP NEWS : आप की आवाज