World
क्या होती है Emergency, श्रीलंका में फिर हुई लागू, भारत में भी 3 बार हुआ था ऐलान, इसके लगते ही कैसे पलभर में बदल जाता है सिस्टम?

इमरजेंसी में सरकार स्थिति को देखते हुए नीतियां लागू कर सकती है। जिसके लिए संसद की मंजूरी नहीं लेनी होती। साथ ही बडे़ फैसले लिए जा सकते हैं। श्रीलंका में भारी प्रदर्शनों को देखते हुए कई बार इमरजेंसी लागू की गई है।