World
हम गलतियां कर सकते हैं, लेकिन देशद्रोही या साजिशकर्ता कभी नहीं हो सकते: पाक सैन्य प्रवक्ता

पाक सेना के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि हम गलतियां कर सकते हैं, लेकिन देशद्रोही या साजिशकर्ता कभी नहीं हो सकते। लोगों के बिना सेना कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हमने अतीत में गलती की है, तो हम पिछले बीस सालों से उन्हें अपने लहू से धो रहे हैं।