छिंदीडीह में  पाईप फटने से नल जल योजना का जल आपूर्ति बाधित

Bahadur Soni

कुई-कुकदुर – पहाड़ी वनांचल क्षेत्र ग्राम छिंदी डीह में घर – घर में नल का पानी पाइप द्वारा संचालित किया गया था लेकिन पाइप फट गया है! जिसके वजह से पानी बाहर निकल रहा है जिससे लोग पानी का सही तरीके से पानी का उपयोग नहीं कर पा रहे है। ग्रामीण शिवप्रसाद परस्ते ने बताया कि नल जल योजना के तहत घर-घर पानी सप्लाई होता है परंतु पाईप फटने के कारण नल में पानी नहीं आ रहा है।ग्रामवासीयों ने इसे जल्द ही सुधार करवाने गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कवर्धा : लोहारीडीह घटना की सीबीआई से जांच की मांग, न्याय के लिए आमरण अनशन पर बैठी पार्वती

कवर्धा : लोहारीडीह घटना की सीबीआई से जांच की मांग, न्याय के लिए आमरण अनशन पर बैठी पार्वती AP न्यूज़ कवर्धा: लोहारीडीह आगजनी केस की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग पार्वती साहू ने की है. पार्वती साहू समाज से आती है और साहू प्रकोष्ठ की महिला अध्यक्ष है. […]

You May Like

You cannot copy content of this page