ग्राम गोपालभावना के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में घुसा पानी.. स्कूल इतने दिनों से बंद.. स्कूल बंद से बच्चों पर पड़ रहे है दुष्प्रभाव

ग्राम गोपालभावना के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में घुसा पानी.. स्कूल इतने दिनों से बंद.. स्कूल बंद से बच्चों पर पड़ रहे है दुष्प्रभाव

AP न्यूज: कवर्धा जिला के ग्राम गोपालभावना के स्कूल में बारिश का पानी घुस गया है जिससे स्कूल को कुछ दिन के लिए बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम में संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जोकि बारिश के पानी में जलमग्न हो गया है। स्कूल में करीब 1 फीट पानी घुस गया है इस समस्या को देखते हुए स्कूल को 4 से 5 दिनों से बंद कर दिया गया है। जिससे छात्र छात्राओं को पढ़ाई करने मे परेशानी हो रही है,बच्चे गाँव में इधर उधर घूम रहे है। पालकों का भी आक्रोश बढ़ रहा है कि शासन को उचित कदम उठाकर स्कूल में घुसे पानी एवं आसपास के पानियों को निकालकर स्कूल को जल्द से जल्द प्रारंभ करें जिससे बच्चों के शिक्षा में ज्यादा बाधा ना हो स्कूल फिर से चालू हो सके। जिससे बच्चों को उचित शिक्षा मिल सके ।