ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

कवर्धा भोरमदेव बोल बम समिति का लगातार 14 वे वर्ष संपन्न आज बाबाधाम में जल अभिषेक ।

कवर्धा भोरमदेव बोल बम समिति का लगातार 14 वे वर्ष संपन्न आज बाबाधाम में जल अभिषेक ।

बाबा बैजनाथ जी की यात्रा सरल नहीं कठिन परिश्रम से सफल होता है यह यात्रा

कवर्धा के 30 शिव भक्तों में से कुछ पद यात्री बीच में यात्रा छोड़ वाहन की मद्दत से पूरी की यह यात्रा

कवर्धा :- 14 वर्ष से लगातार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोरमदेव बोल बम समिति द्वारा कवर्धा से बाबा बैजनाथ धाम जल अभिषेक हेतु जाते है जहां देश भर से पद यात्री लाखों की संख्या में संघर्ष पथ पर कड़ी मेहनत कर अपने आराध्य से अपनी मनोकामना दर्शन सिद्ध करने सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा बैजनाथ धाम जाया करते है ।

इस वर्ष भी कवर्धा भोरमदेव बोल बम समिति के अध्यक्ष रवि शर्मा की अगवानी 30 कावरियो का जत्था वहाँ पहुँचा जहाँ सुल्तानगंज से बाबा बैजनाथ जी के मंदिर तक पदयात्रा करते हुए गये परन्तु कुछ बम आधे रास्ते से बस से यात्रा किए क्योंकि यात्रा दूर से जितनी सुगम लगती है उतनी नहीं होती हर कोई यात्रा को लेकर उत्सुक रहता है पर यह कठिन परिश्रम से भरी यात्रा होती है कवर्धा के इन 30 पद यात्रियों में कुछ यात्रियों द्वारा बीच में ही इस कठिन यात्रा को कर पाने में असफल रहे और वे वाहन के सहयोग से बाबाधाम पहुँचे ।

वही सुल्तानगंज से देवघर पदयात्रा करने में जो सफल रहे उन बम कांवरिया का नाम रवि शर्मा,मोपाल ठाकुर,नीलमणि चंद्रवंशी,गोपाल चंद्रवंशी,गजेंद्र चंद्रवंशी,लोकेश देवांगन अवधेश ठाकुर,गुड्डू जायसवाल,प्रदीप सोनी,अनिल वर्मा,तुलसी राजपूत,मनोज तिवारी,मनोज गुप्ता,ढोलू सोनी,धीरु सोनी,बबलू श्रीवास,टिक्कू,रविशंकर सिंह,रूपेश चंदेल थे जिन्होंने इस यात्रा को सफलता पूर्वक तय करते हुवे आज दिनांक 08/08/2024को प्रातः11.00 बजे बाबा बैजनाथ का जल अभिषेक किया गया जानकारी मुताबिक़ आज इन सभी यात्रियों की यात्रा समाप्ति के पश्चात् कवर्धा वापसी होनी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page