1300 बार देखा Crime Patrol, प्रेमिका का मर्डर, टुकड़ों में जलाई लाश… दो साल बाद ऐसे पकड़ा गया कातिल

1300 बार देखा Crime Patrol, प्रेमिका का मर्डर, टुकड़ों में जलाई लाश… दो साल बाद ऐसे पकड़ा गया कातिल

राजस्थान के उदयपुर में साल 2021 में एक महिला की हत्या हुई थी. इस वारदात को अंजाम देने वाला शख्स अब पुलिस के हत्थे चढ़ा है. वारदात को लेकर उसने जो बातें बताई, वो होश उड़ा देने वाली हैं. प्रेमिका का कत्ल करने के साथ ही उसने लाश के दिल को झकझोर देने वाली बर्बरता की.

अक्सर कत्ल की ऐसी वारदातें सामने आती हैं, जिनसे लोग सिहर उठते हैं. कातिल पुलिस को दमभर छकाता है. इसके लिए वो तरह-तरह की तरकीबें और राहें अख्तियार करता है. कभी-कभी तो खाकी और कातिल के बीच ये आंख-मिचौली का खेल सालों तक चलता है. मगर, कहते हैं न कि कातिल कितना भी शातिर हो, पुलिस ठान ले तो उसकी जगह सलाखों के पीछे ही होती हैं. ऐसी ही एक कहानी राजस्थान के उदयपुर से आई है.

इस कहानी की शुरुआत होती है साल 2019 से. राहुल राज चतुर्वेदी नाम का शख्स एक मंदिर का पुजारी होता है. ये दावा कोई और नहीं बल्कि वही करता है. इसी साल धानमंडी निवासी भानुप्रिया के साथ वो रहने लगता है. ये सिलसिला दो साल तक चलता है. 2021 में कहासुनी होने के बाद वो भानुप्रिया का कत्ल कर देता है. अब सोचने वाली बात ये है कि आखिर हत्या के बाद इतने दिन वो पुलिस से कैसे बचा रहा.

दरअसल, प्रताप नगर थाना पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत राहुल राज को गिरफ्तार करती है. इसी दौरान उसकी गतिविधियों और बयानों पर डाउट होने पर पुलिस भानुप्रिया मर्डर केस के बारे में पूछताछ करती है. सख्ती से पूछताछ करने पर वो पूरी सच्चाई उगल देता है. जो कि होश उड़ा देने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम में सम्मिलित हुई भावना बोहरा।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम में सम्मिलित हुई भावना बोहरा। प्रथम दिवस माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी, लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री मनसुख मांडविया जी, उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी एवं द्वितीय दिन माननीय […]

You May Like

You cannot copy content of this page