आगामी 27 जुलाई को आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा हेतु व्यापम द्वारा परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़ 18 जुलाई 2025// छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए इस जिले में भी अब व्यापम की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। जिले में परीक्षाओं का आयोजन जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
व्यापम से प्राप्त नवीन दिशा-निर्देशों के अनुसार, आगामी 27 जुलाई 2025 (रविवार) को आयोजित होने वाली आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखना अनिवार्य होगा—
परीक्षार्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में पहुंचे, जिससे उनका प्रिस्किंग (जांच) एवं पहचान पत्र का सत्यापन समय पर किया जा सके। परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा, इसके पश्चात किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा।
परीक्षार्थी परीक्षा में आधी बाँह वाले कपड़े पहनकर आएं। फुटवियर के रूप में केवल चप्पल की अनुमति है। किसी भी प्रकार का आभूषण पहनना वर्जित है, विशेष रूप से कान के आभूषण नहीं पहनें।
परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, डिजिटल घड़ी, पर्स, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, पाउच आदि ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है।
प्रवेश पत्र संबंधी निर्देशों के अनुसार परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के सभी पेजों का प्रिंट केवल एक ओर से निकालें, क्योंकि प्रत्येक परीक्षा हेतु एक प्रति परीक्षा केंद्र में जमा करनी होगी। यदि डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र में फोटो स्पष्ट नहीं है, तो परीक्षार्थी अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लेकर आएं।
साथ ही परीक्षार्थी को मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र जैसे — मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड में से कोई एक दस्तावेज अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा। मूल पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं परीक्षार्थी की होगी।
निर्देशों का उल्लंघन करने की स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। अतः परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी इन दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करें।