Sports
VVS लक्ष्मण को है भरोसा, कप्तानी के अतिरिक्त भार से प्रभावित नहीं होगा अभिमन्यु की बल्लेबाजी

बंगाल ने पिछले सत्र में अभिमन्यु की अगुवाई में रणजी फाइनल में जगह बनायी थी लेकिन यह सलामी बल्लेबाज 10 मैचों में 17.20 की औसत से ही रन बना पाया था जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल है।