ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
पोलमी भंगीटोला मे तेरस के उपलक्ष्य मे मनाया गया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

पोलमी-ग्राम पोलमी के भंगीटोला मोहल्ले मे चल रहे भंगीटोला से लुडुटोला तक लगभग 800 मीटर की सड़क निर्माण कार्य मे उपस्थित ग्रामवासियों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मनाया जिसमे ग्रामवासी सहित इंजिनियर – राहुल,सहायक सचिव – प्रेमलाल पड़वार उपसरपंच रामनाथ करायत , पूर्व सरपंच – कालीचरण शिव एवं समस्त ग्रामवासियों ने मतदान करने की शपथ ली भारत माता की जयकारे के साथ – साथ, जय जवान जय किसान की नारा के साथ शुरू किया गया शपथ सभी ग्रामवासियों ने लोकतंत्र को बचाये रखने, व जाति , वंश, बिना प्रलोभन के मतदान करने के साथ – साथ पुर्ण रूप से मतदान करने की ली शपथ राष्ट्रहित मे मतदान करने की बात कही गई।
