मतगणना प्रेक्षक असगर हुसैन ने राजनीतिक दलों की बैठक लेकर की चर्चा

मतगणना प्रेक्षक ने आम नागरिकों व राजनीतिक दलों के लिए जारी किया अपना संपर्क नंबर
खैरागढ़, 3 जून 2024//
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु जिला-खैरागढ़- छुईखदान-गंडई के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 73-खैरागढ़ के लिये असगर हुसैन को मतगणना प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। मतगणना प्रेक्षक असगर हुसैन इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ के व्हीआईपी विश्राम गृह के कक्ष क्रमांक-03 में रूके हुये हैं। जिनका मोबाईल नंबर 9469214088 है। इस दौरान उन्होंने 3 जून को राजनैतिक दल कांग्रेस-भाजपा के जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मतगणना दिवस में होने वाली कार्यवाही के संबंध में चर्चा किया गया एवं सुझाव लिया गया। साथ ही 3 जून को ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा, पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल, काउंटिंग ऑब्जर्वर द्वारा मतगणना स्थल का मुआयना किया गया, जहां सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
