शासकीय प्राथमिक विद्यालय खैरझिटी खुर्द के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी को मिला शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान

शासकीय प्राथमिक विद्यालय खैरझिटी खुर्द के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी को मिला शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान

कवर्धा। शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी को एनटीसीएफ ने शिक्षक गौरव अलंकरण सम्मान के रूप में बेस्ट टीचर का अवाॅर्ड दिया। नॉवेल टीचर क्रिएटिव फाउंडेशन द्वारा यह अवाॅर्ड ऐसे शिक्षक को दिया जाता है जो कि अध्यापन कार्य के अतिरिक्त विभिन्न शैक्षणिक विधाओं में उल्लेखनीय कार्य कर उपलब्धियां हासिल किए हैं, उनके सम्मान में अलग-अलग कैटेगरी में दिया जाता है।
शिक्षक दिवस के पावन पर्व पर राष्ट्र निर्माता शिक्षक विषय पर सिविल लाइन गोंडवाना भवन दुर्ग में दिनांक ग्यारह सितंबर को शैक्षिक संगोष्ठी एवं सम्मान का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे शिक्षा के क्षेत्र सांस्कृतिक,सामाजिक ,नवाचारी,और बेस्ट एक्टिविटी शिक्षक के रूप में उलेखनीय योगदान के लिए शासकीय प्राथमिक शाला खैरझिटी खुर्द के प्रधान पाठक वोकेश नाथ योगी को शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरुण वोरा विधायक दुर्ग विधानसभा चेयरमैन स्टेट वेयर हाउस कॉरपोरेशन छत्तीसगढ़, अध्यक्ष अरुण कुमार साहू नोवेल टीचर क्रिएटिव फाउंडेशन छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि हेमंत उपाध्याय संयुक्त संचालक सरगुजा संभाग, सुश्री सिसिरकला भट्टाचार्य पूर्व प्राचार्य डाइट दुर्ग , हनसा शुक्ला प्राचार्य शंकराचार्य महाविद्यालय हुडको , कीर्तन शुक्ला व्याख्याता कबीरधाम निज सहायक मंत्री मोहम्मद अकबर आदि उपस्थित थे।