ChhattisgarhKabirdham
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विवेकानंद वर्मा ने किया ध्वजरोहण


कवर्धा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वार्ड क्रमांक 03 के पंच विवेकानंद वर्मा ने ध्वजरोहण किया। साथ में रामफल वर्मा सरपंच सभी ग्राम के नागरिक छत्रपाल वर्मा विवेक झरिया योगेश यादव अर्जुन वर्मा, वरिष्ठ बीजेपी नेता गोलू वर्मा,दीपचंद वर्मा, छबि वर्मा, जहनी धुर्वे, परमेश्वर गंधर्व, महेंद झरिया सहित समस्त ग्राम पंचायत वासी उपस्थित रहे।