नक्सल प्रभावित थानों में जाकर थाना प्रभारियों एवं जवानों से किये मुलाकात।

कबीरधाम जिले के एक दिवसीय दौरे पर दिनांक-03.08.2022 को पहुंचे श्री रामगोपाल गर्ग, पुलिस उप. महानिरीक्षक राजनांदगांव।

कबीरधाम पुलिस के समस्त राजपत्रित एवं थाना / चौकी प्रभारियों का लिये मीटिंग।

सुरक्षा संबंधी दिये गये आवश्यक निर्देश,सायबर अपराध रोकने पर विशेष जोर।

श्री गर्ग की नवीन पदस्थापना राजनांदगांव रेंज के उप. पुलिस महानिरीक्षक के पद पर हुई है, जिसके पश्चात् वह रेंज के अलग-अलग जिले के नक्सल प्रभावित थाना / चौकी / कैम्प में जाकर अधिकारी तथा जवानों से रूबरू होकर सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित थाना रेंगाखार, झलमला, चिल्पी एवं भोरमदेव थाना का भ्रमण का थाना एवं कैम्प की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया, जिसके पश्चात् पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी थाना / चौकी / कैम्प प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों की दिनांक 03.08.2022 को मीटिंग आयोजित की गई थी, जिसमें नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने, अंतर्राज्यीय शराब / गाँजा एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री पर अंकुश लगाने निर्देश देते हुये अधिक से अधिक एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् कार्यवाही करने कहा गया साथ ही चाईल्ड पोर्नोग्राफी की विवेचना सूक्ष्मता से करने, ऑनलाईन ठगी के संबंध में पुलिस कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर टोल-फ्री नंबर जारी कर जिले की जनता को राहत पहुंचाने, गंभीर अपराधों की समय-सीमा में निराकरण करने, स्थायी वारंटों की तामीली, गुम इंसान, हत्या, मर्ग के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने, सायबर अपराध से जिलेवासियों के बचाव हेतु विभिन्न जागरूकता अभियान चलाकर सायबर ठगों के मंसूबे को नाकामयाब करने कहा गया, साथ ही थाना में दर्ज गंभीर अपराधों में विशेषकर महिला संबंधी अपराधों में समय-सीमा से पूर्व चालान माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने एवं गंभीर अपराधों की विवेचना के दौरान गवाहों के बयान एवं साक्ष्यों का अध्ययन करने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपने अनुविभागीय अधिकारियों से चर्चा कर विवेचना के स्तर सुधारने प्रयास करने कहा गया। नक्सल प्रभावित थाना/ चौकी / कैम्प प्रभारियों को अपने-अपने थाना / चौकी / कैम्प में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुये मुखबीर तंत्र को मजबूत कर किसी भी प्रकार की सूचना को छोटा नहीं समझकर उसकी गहराई तक जाकर सूचना को तस्दीक करने तथा मुखबीर तंत्र को मजबूत बनाकर अधिक से अधिक सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन कर आम जनों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देश दिये। मीटिंग में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, उप. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका सिंह परिहार, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री कौशल किशोर वासनिक, उप. पुलिस अधीक्षक नक्सल श्री पनिक राम कुजूर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उइके, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री पंकज कुमार पटेल एवं जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारी एवं कार्यालयीन अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।