ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर

लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डां.धर्मजीत सिंह का पंडरिया क्षेत्र में दौरा एवं जनसंपर्क।


कुई-कुकदुर- लोरमी विधायक डां .धर्मजीत सिंह पंडरिया क्षेत्र के प्रवास पर रहे जहां सबसे पहले किशुनगढ़ में मंच के भूमि पूजन कार्यक्रम, तत्पश्चात सामुदायिक भवन में आयोजित जनपद पंचायत पंडरिया एवं विकास खंड शिक्षा कार्यालय द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल मुख्य अतिथि के आंसदी में शामिल हुए और विकास खंड कें शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को सम्मान पत्र,प्रस्शती पत्र दिया गया तथा दसवीं एवं बारहवीं कक्षा में टापर अंक प्राप्त किए छात्राओं को भी सम्मानित किया गया जिसमें पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक ने अपने उपस्थिति में सम्मान पाकर बहुत खुश नजर आयें ,साथ ही पुरें विकास खंड कें शिक्षकों को भी उत्कृष्ट एवं अच्छा शिक्षा अध्ययन में शिक्षकों को सम्मानित किया गया और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाऐं दी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कें आंसदी में डां.धर्मजीत सिंह ,एवं अध्यक्षता तुलस कस्यप उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया, विशिष्ट अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता नवल-किशोर पांडेय , महामंत्री पद्मराज टंडन, सांसद प्रतिनिधि शासकीय महाविद्यालय पंडरिया संजय सोनी , वरिष्ठ समाजसेवी देवेन्द्र कुमार गुप्ता , विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी,पी, बनर्जी , सुरेश सिंह ठाकुर शिक्षक,दीपक सिंह ठाकुर,राजु श्रीवास्तव , राकेश सोनी ,अतुल तिवारी , बीआरसी अर्जून चंद्रवंशी ,संचालन कर रहे रघुनंदन प्रसाद गुप्ता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही तत्पश्चात ठाकुर धर्मजीत सिंह पंडरिया विकास खंड कें वनांचल क्षेत्र में विधायक महोदय के अभिन्न मित्र रहें सेन्दरू बैगा नवापारा गुड़ा आकस्मिक निधन हो जाने पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे जहां हजारों के संख्या में विधायक महोदय के पहुंचने पर आपके मित्र हमारे बीच नहीं रहे कहकर बहुत अफसोस और दुःख ब्यक्त किये और परिवार को ढांढस बंधाया पुरे समाज के मुखिया और परिवार के मुखिया और सेन्दरु बैगा के पत्नि मितानिन को बुलाकर धर्मजीत सिंह जी कहा कि भगवान के सामने हम सब नतमस्तक उनके फैसले को मानना पड़ेगा पर चिंता मत करो किसी भी प्रकार की कोई भी चीज और तकलीफ परेशानी नहीं होने दी जाएगी मुझे केवल फोन करना दुर करने का पुरा प्रयास रहेगा साथ ही साथ यह भी कहा कि परिवार के दो लड़कियां हैं जिनके शादी विवाह करने का पुरा जिम्मेदारी विधायक महोदय ने लिया और रिश्ता ढुंढने की जिम्मेदारी समाज को सौंपा,साथ ही साथ उस क्षेत्र कें जनपद सदस्य श्रीमती दीपा धुर्वे को ध्यान रखकर मुझे अवगत कराते रहना कहा तथा तत्काल आर्थिक सहायता भी दिये उसके बाद वापस आयें समय माननीय धर्मजीत सिंह का हर गांव, गांव गांव में फुलमाला,और आरती उतारकर स्वागत और सम्मान भाजपा प्रवेश कर आने पर हुआ जहां जनपद सदस्य श्रीमती दीपा पप्पू धुर्वे ,अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ स्वागत किये , मुनमुना में पूर्व मंडल अध्यक्ष रिध्दराम श्याम ने स्वागत किया इस तरह सें चतरी,मंगली, विचारपुर, टकटोईया, कामठी सहित पुरे रास्ते में स्वागत एवं सम्मान हुआ जिसके लिये उन्होंने सबको आभार ब्यक्त किया।

,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page