
कुई-कुकदुर – आज पाटन क्षेत्र के प्रसिद्ध मेला स्थल कोही धाम में धर्म सभा को संत श्री राम बालक दास जी ने संबोधित किया इसी बीच में उन्होंने कहा कि श्री पाटेश्वर धाम के दीक्षित शिष्य श्री विष्णु देव साय जी जो छत्तीसगढ़ के प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री बने हैं उनका इस महत्वपूर्ण पद में आना छत्तीसगढ़ के सनातन धर्म के लिए शुभ संकेत है,
स्वभाव से सरल सहज व्यक्तित्व के धनी श्री विष्णु देव साय जी 2005 में संत श्री राम बालक दास जी से मंत्र दीक्षा लेकर पाटेश्वर धाम से जुड़े थे तब से लेकर आज तक सदा वे
श्री पाटेश्वर धाम आते जाते रहे हैं और संत श्री राम बालक दास जी के विभिन्न धर्म सभाओं ओर यज्ञों के आयोजन में उनका विशिष्ट योगदान रहा जशपुर जिला में हजारों की संख्या में जनजाति समाज के माता बहनों को बन्धुओं को संत श्री राम बालक दास जी और विष्णु देव साय जी ने मिलकर सनातन धर्म से जोड़े रखा
, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को फोन के द्वारा संत श्री राम बालक दास जी ने बधाई और आशीर्वाद भी दिया।
