कवर्धा :- पीजी कॉलेज कवर्धा में भूतपूर्व छात्र प्रकोष्ठ द्वारा Virtual Alumni Meet का आयोजन किया गया, 73 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
कवर्धा :- महाविद्यालय एलुमनी वेलफेयर एसोशिएशन द्वारा महाविद्यालय में एलुमनी मीट का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया गया जिसमें भूतपूर्व छात्रों ने गुगल फार्म द्वारा रजिस्ट्रेशन किया। कार्य का शुभारंभ माँ सरस्वती की अराधनला से हुआ तत्पश्चात् “ अरपा पैरीके धार ” राजगीत का वादन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी.एस.चौहान द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों के योगदान तथा दायित्वों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात् भूतपूर्व छात्र प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ.ऋचा मिश्रा भूतपूर्व छात्र प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम की रूप रेखा तथा उद्देश्यों पर चर्चा की तथा महाविद्यालय में प्रतिवर्ष आयोजित बैठकों से अवगत कराया ( ज्ञातव्य है कि प्रकोष्ठ का मूलभूत कार्य भूतपूर्व छात्रों का महाविद्यालयीन छात्रों को येथेष्ठ मार्गदर्शन एवं उनके उन्नयन में योगदान प्रदान करना है। कार्यक्रम में 114 भूतपूर्व छात्रगण पंजीकृत हुये। उद्बोधन की अगली कड़ी में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित दशरथ सिंह राजपूत ,संयुक्त कलेक्टर जशपुर द्वारा अपने महाविद्यालयीन समय के रोचक अनुभव साझा किये एवं विद्यार्थियों को अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मोहित माहेश्वरी ,भूतपूर्व छात्र एवं वर्तमान जनभागीदारी अध्यक्ष द्वारा अपने महाविद्यालयीन अनुभवों को साझा किया एवं उन्होंने महाविद्यालय विकास हेतु आवश्यक सुझाव प्रस्तुत किए। उद्बोधन की अगली कड़ी में विशिष्ट अतिथि नम्रता दूबे सहायक प्राध्यापक , बॉटनी शासकीय महाविद्यालय , रायपुर द्वारा अपने छात्रजीवन संबंधी विचार एवं अनुभव साझा किये। कार्यक्रम में मणीशंकर चन्द्रा उप पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभावशाली वक्तव्य एवं अनुभव साझा किये। तत्पश्चात् दीपक ठाकुर , वालिकी वर्मा , राजेश तिवारी ,वृजभूषण वर्मा ,सालिक राम तिवारी ,दीपा इत्यादि ने भी अपने रोचक अनुभव प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन वर्चुअल मोड में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ.अनिल कुमार शर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक श्रीमति मंजू देवी कोचे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया एवं डॉ.दीप्ति टिकरिहा , प्रो.एस.के.मेहर , प्रो.मुकेश कामले . प्रो.चन्दन गोस्वामी , प्रो.नरेन्द्र कुमार समस्त भूतपूर्व छात्रों को फीडबैक फार्म साझा किया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक कुलमित्र , एवं महाविद्यालय के छात्र – छात्राएं सम्मिलित हुए। उक्त कार्यक्रम में 73 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।