ChhattisgarhINDIAखास-खबर

कांग्रेस मनरेगा, सुचना, शिक्षा, और खाद्य अधिकार लाई, – विप्लव साहू

खैरागढ़ – राजनांदगांव लोकसभा से प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के लड़ने से यह प्रदेश ही नही, देश की हाई प्रोफाइल सीट हो गई है। जिला पंचायत के सभापति और कांग्रेस नेता विप्लव साहू और साथियों ने लोकसभा के मुढ़ीपार, जालबांधा (करमतरा) टिंगामाली, खजरी, कांचरी, बेन्द्रीडीह, खम्हारडीह, चांदगढ़ी और पांडादाह में जनसंपर्क और मीटिंग कर रहे हैं।

विप्लव साहू लोगों से अपील करते हुए बताते हैं कि भूपेश बघेल ने अपने कार्यकाल में 300 के लगभग स्कूल और कॉलेज आरंभ करवाई या उनके शिक्षा प्रणाली में बदलाव किया वहीं पर सांसद प्रत्याशी संतोष पांडे ने चार स्कूल भी नहीं खोला है।

कांग्रेस गठबंधन सरकार ने सुचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और खाद्य अधिकार लेकर आई, क्रांतिकारी कदम उठाते हुए आम ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए कांग्रेस ने सोचा और प्रधानमंत्री तथा विद्वान अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह की सरकार ने 2004 में मनरेगा का काम शुरू किया था। जो आज तक भारत में सर्वाधिक लोगों को जीवन यापन को सुदृढ़ करने के लिए रोजगार प्रदान कर रही है 10 साल सत्ता में रहने के बाद भी भाजपा सरकार ने इसके दर में कोई खास वृद्धि नहीं की है। लेकिन अब संवेदनशील कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में मनरेगा के दर को 200 से बढ़कर 400 करने का निर्णय हुआ है, जिसे देश हाथों-हाथ ले रही है।
वहीं पर बड़बोले मोदी सरकार ने सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में बेचने का काम किया है और उनकी 10 साल की सरकार में कोई एक भी जनहित की कोई योजना जमीन पर नहीं दिखती।
अब आम चुनाव का नजारा बदल चुका है, अब देशवासियों ने मन बना लिया है कि मोदी सरकार को सत्ता से बाहर ही करेगी।

वरिष्ठ नेता मंशाराम सिमकर, जोन प्रभारी संदीप सिरमौर, मधुसूदन साहू, चन्दन वर्मा, गैंदलाल कुर्रे, ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष अवध वर्मा, सेक्टर प्रभारी घनश्याम सिन्हा, पारस साहू, संतोष तोड़े, भागचंद सिन्हा अपनी टीम के साथ लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page