ChhattisgarhRajnandgaon

यशोदा निलांबर वर्मा की विजय जुलुस रैली साल्हेवारा में वनांचल के कार्यकर्ताओं का घोर उपेक्षा

यशोदा निलांबर वर्मा की विजय जुलुस रैली साल्हेवारा में वनांचल के कार्यकर्ताओं का घोर उपेक्षा

AP न्यूज़: साल्हेवारा – यशोदा निलांबर वर्मा की विजय जुलुस शाम 5:30 बजे रेस्ट हाऊस से काफिले में जोरशोर के साथ वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा रामपुर कोपरो चोभर आमगांव जामगांव सरईपतेरा नचनिया गोलरडीह देवपुरा के जांबांज कार्यकर्ताओं ने साल्हेवारा बजार में बने मंच पर पहुंचा, जहां वनांचल के कार्यकर्ताओं ने निर्वाचित विधायक यशोदा निलांबर वर्मा को फुल मालाओं के साथ जोशीला स्वागत किया गया। स्वागत पश्चात विजय जुलुस सभा को संबोधित करने मोती वकील साहब को आमंत्रित किया गया वकिल साहब ने वनांचल वासियों को 5000 से अधिक लीड देने व जिला तहसील बनने पर बधाई दिया तारकेश्वर खुसरो ने भी सभा को संबोधित कर वनांचल को लीड दिलाने बधाई दिया। नीना विनोद ताम्रकार भी सभा को संबोधित करते हुये यशोदा वर्मा को जीत के लिये बधाई दी एक शायर बोली यु ही तब्दील नही होती जिंदगी रोशनी के लिये मोम को भी पिघलना पड़ता है जिसके पश्चात यशोदा निलांबर वर्मा जीत के लिये वनांचल वासियों का आभार मानी कहा पहले राउंड से मैं साल्हेवारा क्षेत्र से बढ़त बनायी जो आगे तक बरकरार रही यह जीत है जो आप सबके अथक मेंहनत का प्रयास है जैसे ही मै जीत की प्रमाण पत्र ली वैसे ही मै मुख्यमंत्री से मिलने गई और जो वादा 24 घंटे के अंदर जिला और तहसील बनाने का किया था उसे 3 घंटे के अंदर करने बोली और मुख्यमंत्री जी तत्काल घोषणा कर दिये तो ऐसा है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जो कहते है वो करते है अभी मै शहरी मे विजय जुलुस निकाली हूँ शपथ लेने के बाद मै हर गांव गांव जाकर मिलुंगी चाहे दो चार महिने क्यों न लग जाये वनांचल के कार्यकर्ताओं को मंच पर पीछे बैठाया गया था छुईखदान गंडई के नेता वनांचल क्षेत्र की जीत का श्रेय लेने मंच पर आये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page