शासन के फिस रोस्टर का उल्लघंन, विद्यार्थियों से ऐंठी जा रही मोटी रकम


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् जिला कबीरधाम के कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा अधिकारी के समक्ष पहुंचकर रखी विद्यार्थियों की पीड़ा अतिरिक्त शुल्क की राशि जल्द विद्यार्थियों को वापस करने की किया गया मांग।
ज्ञात हो की माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई एवं हायर सेकंडरी विद्यार्थियों के लिए प्रवेश शुल्क के नाम पर शुल्क लिया जाता है। परन्तु विद्यालय प्रशासन द्वारा इसमें कोताही बरती जा रही है।410 के स्थान पर 600,800,900 रुपए तक फिस लिया जा रहा है जों की कदापि उचित नहीं है।
जिला संयोजक तुषार चंद्रवंशी ने बताया की की विद्यार्थियों से मोटी फीस वसूली जा रही है, लेकिन फीस वसूलने के अनुपात में विद्यार्थियों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। कई स्कूलों में शिक्षकों की कमी है इस साल शिक्षा सत्र का तीसरा माह चल रहा है, लेकिन अभी तक स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती सही से नहीं हो पाई है।
और विद्यार्थियों को ऐसे ही कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अगर यह समस्याओं का हल तीन दिवस के भीतर नहीं होता है तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देते वक्त मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तुलसी यादव, नगर सहमंत्री गजाधर वर्मा, अजय साहू, विक्रम, टामन, प्रवीण खेमलाल, और विद्यार्थी परिषद के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।