किसानों ने घेरा सबस्टेशन – लगातार बिजली कटौती और 5 दिन में नए 5 MVA पॉवर ट्रांसफार्मर को शिफ्ट नहीं कर पाने से नाराज थे ग्रामीण

किसानों ने घेरा सबस्टेशन – लगातार बिजली कटौती और 5 दिन में नए 5 MVA पॉवर ट्रांसफार्मर को शिफ्ट नहीं कर पाने से नाराज थे ग्रामीण

कोलेगांव सबस्टेशन में लगभग 12 से 15 ग्राम आते हैं और सबस्टेशन में अतिरिक्त लोड होने के कारण आठ से 10 घंटे की बिजली कटौती हो रही है उक्त बिजली कटौती की समस्या को देखते हुए कोलेगाँव सबस्टेशन में लोड मेंटेन करने के लिए अतिरिक्त नया 5 MVA का पॉवर ट्रांसफार्मर लगाने 10 दिन पूर्व कोलेगाँव सब स्टेशन में मशीन लाया गया था

उक्त पावर ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने के लिए लगातार 5 दिन तक पूरे दिन बिजली बंद कर ट्रांसफार्मर को चढ़ाने का प्रयास किया गया लेकिन कोलेगांव सब स्टेशन के अंदर पानी भराव एवं कीचड़ की बहाना बनाकर 5 दिन में भी नए ट्रांसफार्मर को शिफ्ट नहीं किया गया

प्रशासन के उदासीन रवैया लेटलतीफी से नाराज ग्रामीण व भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी और छेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ों किसान सबस्टेशन कोलेगांव पहुंच गए और सबस्टेशन का घेराव कर दिए
तनाव की स्थिति को देखते हुए सुबह 11:00 बजे विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी कार्यपालन अभियंता और सहायक अभियंता कोलेगांव सबस्टेशन पहुंचे और नए पावर ट्रांसफार्मर आज ही लगाने की बात कही लेकिन किसानों ने नए ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के बाद ही सबस्टेशन से वापस हटने की जिद्द पर अड़ गए
अतः कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता दोनो पूरी के साथ सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मौके पर मौजूद रहकर तत्काल क्रेन मशीन बुलाकर शाम 6:00 बजे तक नये पावर ट्रांसफार्मर को सब स्टेशन में शिफ्ट किया गया तब किसानों ने राहत की सांस ली और सब स्टेशन से वापस लौटने को तैयार हुए
जिसमें प्रमुख रुप से प्रशांत खांडे दिनेश चंद्रवंशी संतोष कोमल परमेश्वर साहू मनहरण साहू संतोष साहू खेलु साहू नर्मदा साहू संजय चंद्रवंशी लोकनाथ तोषण ओंकार दास संतोष साहू दिनेश साहू कोलेगाव कामता साहू भरत भटरुसे बलराम टोन्डर अर्जुन डॉ बद्री जगदीश साहू सहित दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसान उपस्थित थे।