वनांचल रेंगाखार में नेटवर्क बंद होने से ग्रामीण परेशान
रेंगाखार : वनांचल रेंगाखार में केवल एक ही मोबाइल नेटवर्क बीएसएनएल की सुविधा है जो कि इस नेटवर्क से ग्रामीण काफी परेशान है , नेटवर्क की हालत ठीक कराने के लिए ग्रामीण कई बार अपनी परेशानी बीएसएनएल के अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं पर अधिकारियों के द्वारा इस समस्या पर किसी भी प्रकार का सुधार नहीं किया गया । यही ग्रामीणों ने बताया कि इन्वर्टर की सुविधा ना होने से , बिजली के चले जाने पर नेटवर्क भी बंद हो जाता है , आज बिजली के बंद हो जाने से नेटवर्क भी बंद हो गया और बिजली के आने के बाद भी नेटवर्क की सुविधा से उपभोक्ता वंचित हैं ।
बीएसएनएल उपभोक्ताओं ने बताया कि वनांचल रेंगाखार में केवल एक ही नेटवर्क स्थापित है बीएसएनएल का जो की बंद हो जाने से संपर्क साधने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एक ही नेटवर्क होने के वजह से उपयोगकर्ता की काफी संख्या हो जाने से इंटरनेट की गति काफी कम है यहां तक कि वॉट्सएप से मैसेज भी सेंड नहीं हो पाता है । ग्रामीणों ने बताया कि आज पूरी दुनिया डिजीटल हो रही है पर वनांचल रेंगाखार आज भी इस सुविधा से वंचित है।