ग्राम वासियों ने किया वोकेश नाथ योगी का अभूतपूर्व ढंग से सम्मान

ग्राम वासियों ने किया वोकेश नाथ योगी का अभूतपूर्व ढंग से सम्मान

कवर्धा। आज भी ऐसे शिक्षक हैं जो समाज में अपनी विशेष पहचान छोड़ जाते हैं। उनके जाने के बाद ना सिर्फ स्कूल सूना हो जाता है, बल्कि ग्रामीणों को भी कमी खलती है। ऐसे ही शिक्षकों में से एक हैं, वोकेश नाथ योगी।
ग्राम वासियों ने सम्मान और विदाई समारोह को यादगार बनाने के लिए उसी दिन वीरांगना लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का अनावरण की व्यवस्था बनाई, ऐसा करने की वज़ह थी योगी जी का प्रतिमा की स्थापना से लेकर, प्रतिमा का चयन, उसके लिए मंच का निर्माण से अनावरण तक कि समस्त दायित्व का बखूबी निर्वहन करना। ग्रामीणों और अभिभावकों ने शासकीय प्राथमिक शाला ढोंगईटोला में वीरांगना लक्ष्मीबाई की प्रतिमा के अनावरण किया और इसी कार्यक्रम में सम्मान के साथ फूल-माला पहनाकर स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर शिक्षक श्री योगी को विदाई दिया गया।
इन तस्वीरों को देखकर छात्र अभिभावकों और शिक्षक के पवित्र और सम्माननीय रिश्ते की गहराई का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। स्कूल टीचर के विदाई समारोह को छात्रों, उनके अभिभावकों और ग्रामीणों ने इस तरह से यादगार बना दिया कि वह सदा सदा के लिए स्मृतियों में बस गया।

ग्राम ढोंगईटोला में अपने सेवा से संतुष्ट शिक्षक वोकेश नाथ योगी ने बताया कि 2005 से 2022 तक शिक्षकीय कार्य मे मै सेवा देता रहा तदोपरांत आज ग्राम वासियों का असीम प्रेम और स्नेह प्राप्त हुआ,उनके द्वारा मेरे प्रति अपार सम्मान और प्रेम से अभिभूत हूं। विद्यालय के सहायक शिक्षकों से लेकर छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों का खूब सहयोग प्राप्त हुआ, जिसके लिए मैं सभी का हृदय से आभारी हूं। विद्यालय के सभी अभिभावकों व ग्रामीणों के द्वारा मुझे जो सम्मान प्राप्त हुआ है, मैं उनका भी सदा आभारी रहूंगा और आगे भी शिक्षा और समाज निर्माण के लिए काम करता रहूंगा।