ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया कुकदूर: कबड्डी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष से मिले सेमरहा के ग्रामीण।

पंडरिया कुकदूर: कबड्डी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष से मिले सेमरहा के ग्रामीण।
छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला कबड्डी संघ कबीरधाम के अध्यक्ष दिनेश चंद्रवंशी से ग्राम सेमरहा के ग्रामीण औपचारिक रूप से मुलाकात किए जिसमें गाँव के वरिष्ठ सियान करताल सिंह धुर्वे, कबारी राम धुर्वे, सुखराम श्याम, वीरेन्द्र धुर्वे और गाँव के कबड्डी खिलाड़ी उपस्थित थे, श्री चंद्रवंशी जी ने आगामी टुर्नामेंट के लिए 10,000 रुपये सहयोग प्रदान करेंगे, कबड्डी टूर्नामेंट को लेकर गाँव में भारी उत्साह है, प्रस्तावित टूर्नामेंट ग्राम सेमरहा में मकरसंक्रांति के अवसर पर आयोजित होगा, तैयारी जोर शोर से चल रही है।