ग्राम पंचायत पुटपुटा के आश्रित ग्राम चांटा के रजही पारा के ग्रामीणों को पेयजल संबंधित अनेकों प्रकार की हो रही समस्या


ब्लॉक मुख्यालय पंडरिया बोर खनन के लिए आवेदन देने के बाद भी ठोस कदम नहीं उठाया
पंडरिया। पुटपुटा के आश्रित ग्राम चांटा के रजही पारा के ग्रामीणों को पानी संबंधित अनेक परेशानियां हो रही है, ग्राम में हैंडपंप ना होने के कारण पीने के पानी के लिए घर से आधा किलोमीटर दूर झिरिया जाना पड़ता है ,जोकि यह मार्ग उबड़-खाबर मार्ग से झरिया तक पहुंचते हैं, कुछ बुजुर्ग भी पानी लेने जाते हैं ,जिसे अनेकों प्रकार की शारीरिक तकलीफों से गुजारना पड़ता है, फिर झिरिया से आपने बर्तनों में पानी भरकर घर लौटते हैं, सबसे ज्यादा समस्या यह है,कि एक बाल्टी पानी भरने के बाद झरिया में आधे घंटे इंतजार करना पड़ता है, इस समस्या के बारे में ब्लॉक मुख्यालय मैं बोर खनन के लिए आवेदन दिया,ग्राम चांटा के निवासी हीरालाल और सोनिया ने बताया कि ग्राम में पेयजल की समस्या है ,ब्लॉक मुख्यालय पंडरिया समस्या को दूर करने के लिए कई बार आवेदन दे चुके हैं, बोर खनन करने की मांग की गई है, लेकिन आवेदन पर कोई भी अभी तक ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है|