कामू बैगा के पास समस्या लेकर पहुंचे बंजरिया व कपसिटिया गांव के ग्रामीणों ने की मुलाकात

कामू बैगा के पास समस्या लेकर पहुंचे बंजरिया व कपसिटिया गांव के ग्रामीणों ने की मुलाकात, गांव में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं में हो रही दिक्कतों से कराया रूबरू

कवर्धा। ग्राम पंचायत मुड़घुसरी अंतर्गत आश्रित गांव बंजरिया व कपसिटिया के बैगा आदिवासी कवर्धा में कामू बैगा के कार्यालय मंगलभवन उनसे मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने अपने गांव में व्याप्त मूलभूत सुविधाओं में हो रही दिक्कतों से रूबरू कराया।
20 से भी अधिक संख्या में पहुंचे बैगाओं ने कामू बैगा को बताया कि उनके गांव में मुख्यरूप से सड़क की समस्या व बच्चों के लिए आंगनबाड़ी खुल तो गया है लेकिन संचालित नहीं है जैसी बड़ी समस्याओं के मामलों पर सरकार का ध्यान उनके छोटे से गांव की ओर लाने आग्रह किया ।
वन पट्टा से जुड़ी समस्याओं व आजीविका से जुड़े मुद्दों के साथ साथ उन्होंने कामू बैगा को अपने क्षेत्र की मवेशियों को पीने के पानी की समस्या को भी सामने रखा व मदद के लिए गुहार लगाई, इधर कामू बैगा ने आगंतुक बैगाओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सरकार से समस्याओं को लेकर बातचीत करने व मदद का हांथ आगे बढ़ाने का वादा किया ।