किसान बंधु संगठन के आगामी रूपरेखा के चलते ग्रामीण ने किया अनुविभागीय अधिकारी से सौजन्य मुलाकात


छत्तीसगढ़ का बहु चर्चित मामला अछोली शराब दुकान विरोध का
दुर्ग – धमधा किसान बंधु संगठन किसान नेता बाबा टेकसिंग चंदेल के नेतृत्व में आज ग्राम पंचायत अछोली में शराब दुकान खोलने के विरोध मामले में अनुविभागीय अधिकारी धमधा से सौजन्य मुलाकात की। मुलाकात में ग्राम पंचायत अछोली की सरपंच नैन बाई के द्वारा दिया गया शिकायत पत्र में किए गए जांच की स्थिति पर चर्चा की गई !
वही ग्राम पंचायत अछोली की सरपंच ने बताया कि कभी भी पूर्व में या वर्तमान में अछोली में शराब दुकान खोलने के संबंध में पंचायत की सभा में न तो अनुमोदन और ना ही प्रस्ताव और ग्राम सभा में ना ही इस विषय में चर्चा कोई की गई है !
कुछ राजनेताओं के द्वारा षड्यंत्र रचना कर फर्जी पंचायत प्रस्ताव बनाया गया और जिसे प्रशाशन को पंचायत के अभिमत के लिए गलत तरीके से आधार बनाया गया। इस पूरे मामले में जिला कलेक्टर के पास बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया जिसके चलते कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमधा को इस पूरे मामले की जांच करने की बात कही थी जिसके जांच के संबंध में जानकारी लेने आज किसान बंधु संगठन के सदस्य अनुविभागीय अधिकारी से सौजन्य मुलाकात की। इस मौके पर आत्मा साहू अध्यक्ष किसान बंधु संगठन धमधा, ढालू वर्मा, अध्यक्ष लोधी समाज धमधा सर्किल,मोती वर्मा पूर्व सरपंच,राजेंद्र वर्मा सहित अन्य किसान रहे !