शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में मिट्टी तेल (केरोसिन) का मिलना बंद..ग्रामीण क्षेत्रों में निवास रत ग्रामीणों को समस्या

शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में मिट्टी तेल (केरोसिन) का मिलना बंद..ग्रामीण क्षेत्रों में निवास रत ग्रामीणों को समस्या
टीकम निर्मलकर AP न्यूज पंडरिया :
पंडरिया: आज जमाना कितना भी मॉडर्न क्यों ना हुआ हो लेकिन आज भी ग्रामीण स्तर पर निवास कर रहे ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है सहरी क्षेत्र में तो विकास कुछ दिखाई देता है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में तो अच्छे से बिजली तक नहीं पहुंच पाता ।आपको बता दें कि सरकार के द्वारा हर राशन धारियों को मिट्टी तेल केरोसिन दिया जाता था। लेकिन अभी के वर्तमान में अधिकतर शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में केरोसिन आना बंद हो गया है। जिससे ग्रामीण स्तर पर निवास कर रहे ग्रामीणों को केरोसिन नहीं मिल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि लाइट अचानक कभी भी बंद हो जाती है लाइट बंद होने के बाद चिमनी का उपयोग करते थे प्रकाश के लिए। लेकिन केरोसिन नही मिल पा रह है जिसे चिमनी बनाने में परेसानी हो रही है।और लाइट बंद होते ही पूरे घर में अंधेरा हो जाता है जिससे ग्रामीण एवं जंगलों में निवास करने वाले व्यक्तियों को बहुत ही ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है। रात को सांप बिच्छू का काटने का भी डर बना रहता है। इस पर प्रशासन को ध्यान देते हुए शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में मिट्टी तेल बांटने हेतु आदेशित करें। जिससे साँप, बिछु या अंधेरे में होने वाले अनहोनी से बचा जा सके।