बिजली विभाग की उदासीनता जान हथेली पर डालकर जीने मजबूर ग्रामीण

बिजली विभाग की उदासीनता जान हथेली पर डालकर जीने मजबूर ग्रामीणकुंडा बिजली ऑफिस में किराना दुकान खोलने जोगी कांग्रेस करेगी मांग-अश्वनी यदुकुंडा -बिजली विभाग की उदासीनता इस हद तक बढ़ गई है की कई शिकायतों के बाद भी कुंभकर्णीय नींद से उठ ही नहीं पा रहे जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने कहा की कुछ दिन पूर्व जनपद पंचायत पंडरिया के सामान्य सभा में बिजली विभाग को लेकर बकायदा सभी जनपद सदस्यों द्वारा प्रस्ताव पारित कर पूरे ब्लॉक के खंभा तार को दुरुस्त करने मांग की गई थी पर जिस तरह से बिजली विभाग अपने आप में मस्त है उससे नहीं लगता की विभाग कुछ करने का प्रयास भी कर रहा है, मेंटनेंस के नाम पर कई कई घंटे बिजली जरूर बंद किया जा रहा है लेकिन क्या मेंटनेंस किये पता ही नहीं चलता पंडरिया विधानसभा के सभी क्षेत्रों में 11kv खंभे तिरछा या लगभग गिरने के कगार में है कुंडा क्षेत्र के खूंटा गांव के तालाब ऊपर हाई टेंशन तार इतना नीचे है की कभी भी दुर्घटना हो सकती है वहीं निंगापुर बस्ती अंदर तार हाथ में छूने इतना नीचे है निंगापुर अमलीमालगी मुख्य मार्ग में हाई टेंशन तार जमीन से टकराने बस बचा है, आगे अश्वनी यदु ने कहा की दामापुर बाज़ार में तालाब किनारे जो हाई टेंशन तार है उसको एक छोटी बच्ची हाथ में छू डाली थी जिससे उसका हाथ पुरी तरह से जल गया है विभाग के पास उसके पिता जा जाकर थक गया लेकिन मुआवजा कब मिलेगा ये कोई नहीं बता पा रहा, उस छोटी बच्ची के पिता बर्फ बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं अपना काम धंधा छोड़कर बच्ची को मुआवजा दिलाने दर दर भटक रहे हैं पीछले सप्ताह जनपद पंचायत पंडरिया के सामान्य सभा में अपनी बेटी को न्याय की मांग लेकर उक्त व्यक्ति स्वयं उपस्थित हुवे बैठक में बिजली विभाग पंडरिया के अधिकारी श्री अग्रवाल जी भी उपस्थित थे जनपद पंचायत पंडरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बिजली विभाग के कवर्धा के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में बात डाली गई मगर बात आई गई रह गई, कोई दुर्घटना होने पर बिजली विभाग पीड़ित को सिर्फ घुमाते रहती है मुआवजा के लिये इतनी नियम बताएंगे की मजाल है कोई पीड़ित मुआवजा पा सके आगे अपने प्रेस विज्ञप्ति में अश्वनी यदु ने कहा की कुंडा में कई वर्षो से आधिकारी नहीं आ रहे सिर्फ ऑपरेटर के जरिये कुंडा को संचालित किया जा रहा है कुंडा बिजली आफिस बहुत बड़े एरिया में बना हुवा है अधिकतर जगह खाली पड़ा है हम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया को निवेदन करेंगे की हमें किराना दुकान खोलने किराये पर बिल्डिंग को दें ताकि कुछ बेरोजगारों को रोजगार मिल जाये एवम् खाली पड़े बिल्डिंग का उपयोग हो सके आगे अश्वनी यदु ने कहा की एक सप्ताह में व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो बिजली विभाग कुंडा का घेराव कर किराना दुकान खोलने जगह की मांग की जायेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में श्री संजय कुमार जायसवाल BEdO के द्वारा वृक्षारोपण किया गया

कवर्धा: आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में श्री संजय कुमार जायसवाल BEdO के द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें कार्यालय के स्टॉप श्रीमती माया कसार, संतोष चंद्रवंशी, दीपक बर्वे, सूर्यप्रकाश उपाध्याय, रामेश्वर जायसवाल, इमरान खान सहित अन्य समस्त स्टॉप उपस्थित थे।

You May Like

You cannot copy content of this page