प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम पंचायत बकरकट्टा में ANM एवं स्टॉप की कमी के कारण परेशानियों से जूझ रहे ग्रामवासी




राजेश हिरवानी RMA से जानकारी प्राप्त हुआ की बकरकट्टा में ANM एवं स्टॉप की कमी होने के वजह से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । राजेश हिरवानी का कहना है कि हम चाह कर भी ग्रामवासियों को उचित उपचार व अन्य सुविधाएं नहीं दे पा रहे । राजेश हिरवानी ने यह भी कहा कि यह सबकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है।
तेदुभाठा उप स्वास्थ्य केन्द्र लगभग दो माह से बंद होने की जानकारी प्राप्त हुई

डॉ राजेश ने बताया की ANM पूरे सेक्टर में गवालगुंडी , समुंदपानी ,कुम्हरवाड़ा , तेंदुभाठा और उप स्वास्थ्य केन्द्र बकरकट्टा में एक लैब टैक्नीशियन , वार्ड वाय , चतुर्थ श्रेणी की कमी बनी हुई है।इसी कारण से मरीजों के इलाज ,डिलवरी व जो भी केस आता है उसे छुईखदान या राजनांदगांव रिफर कर दिया जाता है।