ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया: कुकदुर में लगातार हो रहे दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों ने चक्का जाम किया।

पंडरिया: कुकदुर में लगातार हो रहे दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों ने चक्का जाम किया।
पंडरिया : पंडरिया से बजाग मार्ग ग्राम कुकदुर में कल हुए दुर्घटना से एक युवक की मृत्यु हो गई थी एवं आज सड़क निर्माण में लगे हाईवा से ग्राम देवसरा में एक युवक की मृत्यु सड़क दुर्घटना से हुआ एवं एक बच्ची गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है ।
मृतक युवक लालपुर से बताया जा रहा है लगातार हो रहे।
इस हादसे से व्यथित परिजन और ग्रामवासी कुई के अटल चौंक में चक्का जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और ठेकेदार के खिलाफ नारे लगाकर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं मौके पर स्थानीय कुकदुर पुलिस एवं एसडीओपी पंडरिया,तहसीलदार पंडरिया समझाइश देने पहुंचे।
Ap न्यूज़ बहादुर सोनी