ChhattisgarhKabirdham
ग्राम पंचायत सगौनाडीह के आश्रीत ग्राम दलपुरवा में पक्की मार्ग न होने से ग्रामवासी है परेशान, पूरी मार्ग में है कीचड़

ग्राम पंचायत सगौनाडीह के आश्रीत ग्राम दलपुरवा में पक्की मार्ग न होने से ग्रामवासी है परेशान, पूरी मार्ग में है कीचड़

पंडरिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत सगौनाडीह के आश्रीत ग्राम दलपुरवा की स्थिति मार्ग के नाम से बहुत ही खराब है ग्राम के युवाओं ने बताया कि गांव में पक्की मार्ग नहीं है गली मोहल्ले में पूरी तरह कीचड़ तो कहीं गड्ढा है। अगर अचानक किसी भी ग्रामीण की तबीयत खराब हो जाए तो बस्ती के भीतर एंबुलेंस भी नहीं आ सकता । तो किसी भी प्रकार का दुर्घटना हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी। कहीं पास तो पानी 1 फीट जमा रहता है जिसके कारण पैदल चलना मुश्किल हो जाता है ,मोटरसाइकिल वाले भी कभी-कभी गाड़ी से गिर जाते है और घटना भी हो जाता है।
