कवर्धा :- ग्राम जिंदा में ढोलक मंजीरा के साथ गांव के बच्चे सहित ग्रामवासी पंहुचे तालाब, किया भोजली विसर्जन

कवर्धा :- ग्राम जिंदा में ढोलक मंजीरा के साथ गांव के बच्चे सहित ग्रामवासी पंहुचे तालाब, किया भोजली विसर्जन

कवर्धा :- ग्राम जिंदा में ढोलक मंजीरा के साथ गांव के बच्चे सहित ग्रामवासी पंहुचे तालाब, किया भोजली विसर्जन
कवर्धा :- छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय त्योहार भोजली सोमवार को पारंपरिक ढंग से मनाया गया।बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां उपस्थित होकर भोजली को गंगा माईया में विसर्जन कर एक-दूसरे को दोस्ती का परिचय दिया। कवर्धा जिला के ग्राम ज़िंदा में भी भोजली पर्व धूमधाम से मनाया गया।ग्राम-जिन्दा मे महिला ब्लॉक काग्रेंस ग्रामीण कवर्धा अध्यक्ष निर्मला/कपिल श्रीवास ने आंगन मे भोजली की पुजा की।सोमवार को राधाकृष्ण मंदिर मे भोजली उत्सव मनाया फिर दोपहर के बाद से ही बच्चे महिलायें बुजुर्ग अपने सिर पर भोजली रखकर मोहल्ले एवं ग्राम भ्रमण करते हुए बस्ती एवं स्कूल मोहल्ला से होते हुए युवक युवतियां बुजुर्ग के साथ मां शीतला सेऊक सेवा समिति ने धूमधाम से ढोलक मंजीरे के साथ तालाब पंहुचाया।शाम होते सभी भोजली टोली के साथ गायन करते हुए तालाब में भोजली का विसर्जन किया। भोजली विसर्जन के बाद गांव में घूमकर बच्चे, युवक युवतियों ने एक दूसरों को भोजली भेंटकर आशीर्वाद लिया। प्रसाद बाटें गए। इस प्रकार ग्राम ज़िंदा में परंपरागत भोजली त्यौहार में गांव के सभी वर्गों ने भाग लिया और भोजली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।

