ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
बजाग -पंडरिया मार्ग में तुफान गाड़ी से टकराकर ग्रामीण की मौत

कुई-कुकदूर – घटनास्थल ग्राम कांदाटोला बजाग पंडरिया मार्ग मेन रोड में गोपाल बैगा पिता बीरसिंह बैगा उम्र 35 वर्ष साकीन कादाटोला थाना बाजाक मध्य प्रदेश तुफान गाड़ी से टकराकर मृत्त हो गया जिसकी सूचना मिलते ही कुकदूर थाने से स. उ.नि.शिवेन्द्र मोहन उपाध्याय,
आरक्षक ओंकार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे।बजाग थाने के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। मिली जानकारी अनुसार मृतक गोपाल बैगा का मानसिक स्थिति ठीक नहीं था।

