ग्राम खेल समिति के सदस्यों ने किया पुलिस कप्तान से मुलाकात।


400 से अधिक वनांचल ग्राम वासियों के टीम को ग्राम खेल समिति में शामिल करने के लिये ग्राम खेल समिति के सदस्यों द्वारा फूल माला से किया गया पुलिस कप्तान का स्वागत।

वनांचल क्षेत्र के बच्चे बूढ़े महिलाएं और जवान पुलिस ग्राम खेल समिति के माध्यम से दिनांक-02.10.2022 को अपने अपने गांँव में खेलेंगे कबड्डी का खेल।

पुलिस कप्तान के द्वारा महिला एवं वृद्धजन खेल समिति के सदस्यों को खेल किट का किया गया वितरण।

कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के द्वारा जिले के वनांचल क्षेत्र में निवासरत बच्चे, बूढ़े और महिलाओं तथा जवानों को ग्राम खेल समिति के माध्यम से सीधे पुलिस से जोड़कर क्षेत्र में छुपे हुये उन प्रतिभावान युवक-युवती एवं बालक बालिकाओं तथा वृद्धजनों को एक मंच प्रदान करना है। जिसके माध्यम से उन्हें उनकी प्रतिभा से एक नया मंच प्राप्त हो सके और उनमें छुपी हुई प्रतिभा को गांँव से शहर तथा शहर से राज्य व राज्य से राष्ट्र के किसी बड़े मंच तक पहुंचा जा सके जिसके उद्देश्य से पुलिस ग्राम खेल समिति का गठन किया गया है। उक्त ग्राम खेल समिति में कुल 400 से अधिक ग्रामवासी जुड़ चुके हैं, जिस पर थाना कुकदुर के ग्राम चतरई के महिला एवं वृद्धजन ग्राम खेल समिति के सदस्यों के द्वारा दिनांक-27.09.2022 को शाम 6:30 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह को पुष्प माला पहनाकर बधाई देते हुये इस नेक पहल के लिए शुभकामनाएं दिया गया।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा वनांचल ग्राम वासियों का आभार प्रकट करते हुये जानकारी दिया गया कि कबीरधाम पुलिस के द्वारा पुलिस और आम जनों के आपसी संबंध को मजबूत कर असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाने तथा गांँव में छुपे हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से पुलिस ग्राम के समिति का गठन किया गया है। जिसमें लगातार ग्राम वासियों के द्वारा अपने अपने गांँव को ग्राम से समिति से जोड़ने के लिये थानों में कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया जा रहा है, तथा जो आवेदन लिखने में सक्षम नहीं है, वे स्वयं आकर ग्राम के समिति में जुड़ने का प्रस्ताव रख रहे हैं, जिन्हें निराश ना करते हुये लगातार ग्राम खेर समिति का गठन किया जा रहा है। जिसमें वनांचल क्षेत्र के 400 से अधिक ग्राम पुलिस ग्राम खेल समिति में शामिल हो चुके हैं। जो दिनांक-02.10.2022 को अपने अपने गांँव में कबड्डी का खेल खेलेंगे जिसके पश्चात उन टीमों का थाने स्तर पर मैच कराया जाएगा तथा थाने स्तर पर जो टीम विजई होगी, ऐसे दो-दो टीमों को जिला स्तर पर मैच कराया जाएगा तथा उसमें जीतने वाले दो टीम पुलिस अधीक्षक की टीम होगी जिसे जिले एवं जिले से बाहर होने वाले खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु भेजने रहने खाने आदि की संपूर्ण व्यवस्था कबीरधाम पुलिस द्वारा कराया जायेगा कहकर ग्राम खेल समिति की महिला खेल समिति की सदस्य श्रीमती बसंता बैगा एवं वृद्धजन ग्राम समिति के सदस्य श्री श्यामलाल बैगा थाना कुकदुर ग्राम चतरई को खेल सामग्री किट का वितरण कर बेहतर खेल का प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दिया गया।
इस अवसर पर स्टेनो युवराज असटकर कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारी एवं वनांचल क्षेत्र से आये ग्राम खेल समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।