ChhattisgarhKCGखास-खबर

मनरेगा से ग्राम पंचायत गर्रा में मजबूत हुआ ग्राम स्वशासन

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

गर्रा पंचायत को मिला नया भवन, प्रशासनिक कार्यों को मिली गति

रोजगार के साथ स्थायी विकास: मनरेगा से बना आधुनिक पंचायत भवन

नवीन पंचायत भवन से गर्रा में सुदृढ़ हुई पंचायती राज व्यवस्था

खैरागढ़ : ग्राम पंचायतो में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत अकुशल रोजगार के साथ-साथ स्थायी परिसंपत्तियो के निर्माण पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है, ताकि ग्रामीण विकास को गति मिल सके।

जनपद पंचायत छुईखदान के वनांचल ग्राम पंचायत गर्रा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत नवीन पंचायत भवन का निर्माण किया गया गया है। इस कार्य हेतु कुल राशि रू. 14.15 लाख, जिसमें मनरेगा से 8.15 लाख रूपए, 5 लाख मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना एवं 01 लाख 15 वे वित्त से स्वीकृत किया गया था।

पुराना भवन हो गया था असुरक्षित
पुराना पंचायत भवन अत्यंत जर्जर एवं असुरक्षित स्थिति में था, साथ ही कभी भी किसी प्रकार की अनहोनी दुर्घटना होने का भी भय बना रहता था। भवन की उखड़ी हुई फ्लोरिंग और कमजोर संरचना के कारण ग्राम पंचायत बैठको/ग्राम सभा आयोजन, शासकीय अभिलेखो और सामग्री के रखरखाव तथा विभिन्न विकास कार्यक्रमो के आयोजन मे गंभीर असुविधा होती थी। बहुत बार ग्राम पंचायत की बैठक को ग्राम पंचायत के बाहर ही करना पड़ जाता था। बारिश के मौसम मे ग्राम पंचायतों की बैठक करने में बहुत ही ज्यादा असुविधा होती थी। बार-बार मरम्मत कराने में सरकारी धन का अपव्यय होता था। जिसके कारण अन्य विकास कार्यो के लिए राशि की दिक्कत होती थी।

नया पंचायत भवन से सुदृढ़ हुई पंचायती राज व्यवस्था

कई वर्षों से ग्रामवासियों और पंचों की एक ही मांग थी – “हमारा पंचायत भवन सुरक्षित और स्थायी हो।” जो कि मनरेगा योजना के माध्यम से पूरा हो सका। ग्राम पंचायत गर्रा मे मनरेगा योजना एवं अभिसरण से मनरेगा श्रमिकों के मेहनत से नवीन पंचायत भवन का निर्माण हुआ। जिससे ग्राम स्तर पर श्रमिकों को रोजगार भी मिला। नए भवन मे सरपंच, सचिव/रोजगार सहायक के लिए अलग अलग कक्ष है, साथ ही एक बड़ा सा मीटिंग हॉल भी है। साथ ही पुरूष-महिला के लिए अलग अलग शौचालय की व्यवस्था है। नए पंचायत भवन के बनने से अब ग्राम पंचायत स्तर पर बैठकों के आयोजन के लिए स्थायी और सुव्यवस्थित स्थल उपलब्ध हुआ है। साथ ही पंचायत की सामग्री, अभिलेख और अन्य दस्तावेजों के सुरक्षित रखरखाव की सुविधा भी सुनिश्चित हुई है। इसके परिणामस्वरूप पंचायत कार्यो मे पारदर्शिता, सुगमता और प्रशासनिक दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
इस भवन के निर्माण से न केवल ग्राम पंचायत के कर्मचारियो और पंचायती राज के सदस्यो को व्यवस्थित बैठकों हेतु एक निश्चित स्थल प्राप्त हुआ है, बल्कि ग्रामवासियों के लिए भी पंचायत से जुड़ी गतिविधियों, ग्राम सभा और विकास के कार्यक्रमो मे भागीदारी सुगम हुई है।
नया पंचायत भवन केवल ईंट और सीमेंट का निर्माण नहीं है, बल्कि यह ग्राम विकास, रोजगार और प्रशासन की मजबूती का प्रतीक है। इस17 भवन के माध्यम से ग्रामवासियों को स्थायी और सुविधाजनक स्थल प्राप्त हुआ है, जो आने वाले वर्षो तक पंचायत प्रशासन और विकास के कार्यक्रमो के संचालन मे सहायक साबित होगा।

ग्राम पंचायत का परिचय
इस ग्राम पंचायत अंतर्गत 05 ग्राम क्रमशः गर्रा, पटपर, जुझारा, भंडारपुर और कोहकाझोरी शामिल है। वर्तमान मे यहां महिला सरपंच है। ग्राम पंचायत मे कुल 07 महिला पंच एवं 05 पुरूष पंच है। साथ ही कुल जनसंख्या – 1841 है। इस ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम कोहकाझोरी मे विशेष पिछड़ी जनजाति (बैगा) के 15 परिवार एवं 62 लोग निवासरत है। जहां प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान अंतर्गत बैगा हितग्राहियों के लिए योजनाएं संचालित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page