ग्राम उलट गौठान में गांव के समाज प्रमुखो के द्वारा वृक्षारोपण किया गया

पर्यावरण दिवस पर लगातार 10 दिनों तक कबीरधाम जिले में वृक्षारोपण होना है , दिनांक 6.6.2021 रविवार सुबह 8:00बजे ग्राम उलट गौठान में गांव के समाज प्रमुखो के द्वारा वृक्षारोपण किया गया , राजपूत क्षत्रिय संगठन एवं कौशिक संगठन, आदिवासि संगठन, मनिकपुरी संगठन, यादव संगठन के द्वारा, अलग जगह में, समाज के नाम से,ग्राम गौठान में बरगद ,पीपल ,का वृक्षारोपण किया गया, राजपूत संगठन से प्रमुख रूप से उपस्थित रहे हैं, *ठाकुर शिवकुमार सिंह राजपूत, जलेश्वर सिंह राजपूत, जुड़ावन सिंह राजपूत, भूपेन्द्र सिंह राजपूत-,कौशिक संगठन बाबूलाल कौशिक तीरथ कौशिक तुलसी कौशिक,- आदिवासी संगठन से ओकर धुर्वे,दुर्गेश धुर्वे, रामेश्वर धुर्वे किशन धुर्वे, ईतवारी धुर्वे, परदेशी धुर्वे,- यादव संगठन शेख़ यादव, राजकुमार यादव, राजेश यादव, किशन यादव,- मनिकपुरी संगठन से नरेन्द्र मनिकपुरी की उपस्तिथि में वृक्षारोपण किया गया