ChhattisgarhKabirdham
ग्राम बोईरकछरा जहां आजादी के 75 वर्ष बाद भी आवागमन हेतु पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया.. ग्रामीणों को हो रही परेशानिया

ग्राम बोईरकछरा जहां आजादी के 75 वर्ष बाद भी आवागमन हेतु पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया.. ग्रामीणों को हो रही परेशानिया

AP न्यूज़ : दुर्भाग्य नहीं तों और क्या है.. कवर्धा जिले अंतर्गत ग्राम पंचायत अचानकपुर का आश्रित ग्राम बोईरकछरा जहां आजादी के 75 वर्ष बाद भी आवागमन हेतु पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया। बरसात के दिनों में निवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शासन प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना रवैया के चलते बोईरकछरा गांव का रास्ता 04 माह तक रास्ता पानी में डुबा रहता है।