Video: BSF के 42 जवानों ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से छुट्टी मिलने पर लगाए ‘भारत माता की जय’ के नारे


Image Source : VIDEO GRAB
जोधपुर. बीएसएफ के 42 जवानों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। शुक्रवार को इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। देश की सीमा की चौकसी करने वाले इन जवानों ने अस्पताल से छुट्टी मिलने पर जमकर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदेमातरम’ के नारे लगाए। आपको बता दें कि ये सभी जवान देश की राजधानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के पास तैना थे, बाद में इनमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई।
देखिए वीडियो
जोधपुर में बीएसएफ के 42 जवानों को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है, ये सभी जवान दिल्ली के जामा मस्जिद के पास तैनात थे, फ्रंट लाइन पर तैनात देश के जवानों ने कोरोना को मात दे दी तो सरहद पार का दुश्मन क्या चीज़ है, इस जज़्बे को सलाम#lockdown @indiatvnews pic.twitter.com/Q1eJqudaZz
— Manish Bhattacharya (@Manish_IndiaTV) May 15, 2020