VIDEO: एयर इंडिया का विमान रन-वे के पास दुर्घटनाग्रस्त, 191 लोग विमान में थे सवार


Image Source : ANI
केरल के कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे के पास लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया का एक विमान फिसल (air india express crash) गया। हादसे के दौरान एयर इंडिया के विमान में 191 लोग सवार थे।191 यात्रियों के साथ दुबई से कालीकट के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान ओवरस्पीडिंग के बाद दुर्घटनाग्रस्त (air india crash) हो गया। डीजीसीए के मुताबिक, हादसे में एयर इंडिया विमान दो हिस्सों में टूट गया। हादसे में पायलट की मौत की भी खबर सामने आ रही है। हादसे में कॉपपिट (air india accident) पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि कई यात्रियों के भी बुरी तरह से घायल होने की खबर है।
दुबई से 191 लोगों को लेकर आ रहा एयर इंडिया (air india express news) का विमान केरल के कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) के पास क्रैश हो गया है। यह विमान रनवे से फिसलने के बाद घाटी में जा गिरा और दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। विमान दुर्घटना (air india news) के बाद राहत और बचाव काम जारी है।
जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट संख्या AXB1344, 737 दुर्घटनाग्रस्त हुई है। यह फ्लाइट दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था। शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा। फिलहाल घायलों और मृतकों की संख्या के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
Watch VIDEO